चोरी की योजना बना रहे 4 टप्पेबाज दबोचे, 4 ब्लेड कटर बरामद
चोरी की योजना बना रहे 4 टप्पेबाज दबोचे, 4 ब्लेड कटर बरामद
हरिद्वार:(जीशान मलिक) गंगा घाटों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के आस पास यात्रियों/श्रद्धालुओं की जेब काट कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा पालिका बाजार के ऊपर रेलवे सुरंग हर की पैड़ी से चोरी की योजना बना रहे 04 अभियुक्तों इंद्रपाल, शिवम, सागर व पंकज को 04 अदद ब्लैड कटर के साथ दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-इंद्रपाल पुत्र उल्फत निवासी कुरकुनिया बिटरी चैनपुर बरेली उत्तर प्रदेश
2-शिवम पुत्र दिनेश निवासी पचोरी पांडा कोतवाली धौलपुर जनपद धौलपुर राजस्थान
3-सागर पुत्र हरपाल निवासी जगनपुर कैराना शामली उत्तर प्रदेश
4-पंकज पुत्र रामकुमार निवासी दरौली जुनारदार सुरीर मथुरा उत्तर प्रदेश
बरामदगी-
04 अदद ब्लैड कटर
पुलिस टीम-
1-अ0उ0नि0 राधाकृष्ण रतूड़ी
2-हे0का0 सजयपाल
3-कानि 1053 मानसिंह