उत्तराखंड

हैरान करने वाली खबर कण्डारा मोटर मार्ग के ऊपरी तरफ भवतोली धार हनुमान मंदिर के निकट हुआ चमत्कार भगवान शिव शंकर ने दिये अपने दर्शन शिवलिंग गणेश भगवान की मूर्ति की हुई उत्पत्ति‌, पढिए पूरी खबर

हैरान करने वाली खबर कण्डारा मोटर मार्ग के ऊपरी तरफ भवतोली धार हनुमान मंदिर के निकट हुआ चमत्कार भगवान शिव शंकर ने दिये अपने दर्शन शिवलिंग गणेश भगवान की मूर्ति की हुई उत्पत्ति‌, पढिए पूरी खबर।

रिपोर्टर – हरीश चन्द्र ऊखीमठ से।

खबर है रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दें कि देव भूमि उत्तराखंड में कण कण में भगवान का वास बना हुआ है बता दें कि जैसे ही श्रवाण मास शुरू हुआ वैसे ही अगस्त्यमुनि ब्लॉग के अन्तर्गत पड़ने वाला कण्डारा मोटर मार्ग के भवतोली धार व हनुमान मंदिर के निकट भगवान शिव शंकर के शिवलिंग व गणेश भगवान की मूर्ति ने दिए अपने दर्शन पूरे केदारघाटी के विभिन्न क्षेत्रों से भक्तों की लग रही है इस स्थान पर तांता कर रहे हैं भगवान शिव शंकर और भगवान गणेश के दर्शन और पूजा अर्चना वहीं जिला पंचायत सदस्य कण्डारा सुमन सिंह नेगी ने बताया कि जैसे ही श्रवाण मास शुरू हुआ वैसे ही कण्डारा मोटर मार्ग के ऊपरी हिस्से की तरफ भगवान शिव शंकर के शिवलिंग और गणेश भगवान की मूर्ति स्वयं वहा पर उत्पन हुई जिससे क्षेत्र में एक हैरान करने वाली बात सामने आई उन्होंने कहा कि इस चमत्कार होने से केदारघाटी व कण्डारा क्षेत्र के लोगों में भगवान के प्रति और आस्था जंगी है

और पूरे क्षेत्र व क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है साथ ही समस्त ग्रामवासियों द्वारा भवतोली धार में भगवान शिव शंकर के शिवलिंग व गणेश भगवान की मूर्ति की पूजा अर्चना की जाती है और उस स्थान की हमेशा साफ सफाई की जाती है सदस्य सुमन सिंह नेगी ने कहा कि इस चमत्कार होने से पूरे केदारघाटी में भगवान के प्रति और आस्था जंग गई है उन्होंने कहा कि अब भवतोली धार जहां पर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग व गणेश भगवान की मूर्ति उत्पन हुई है इस स्थान पर समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से एक भव्य मन्दिर का आयोजन किया जाएगा जिसकी पूरी तरह से कोशिश की जा रही है कहा कि इस स्थान के सामने बजरंगी हनुमान मंदिर भी है जिसमें एक बाबा द्वारा पूजा अर्चना की जाती है और वह बाबा भी भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग व गणेश भगवान की मूर्ति की हर रोज पूजा अर्चना करते हैं इससे यह स्पष्ट होता है कि अभी भी देव भूमि उत्तराखंड व केदारघाटी में भगवान का वास बना हुआ है न जाने अभी कितनी ऐसी चमत्कारी स्थान अभी छुपे हुए हैं जहा पर भगवान का वास है।

Related Articles

Back to top button