उत्तराखंड

वन पंचायत सरपंच पवन राणा की मेहनत लाई रंग बहुत जल्द नगर पंचायत ऊखीमठ में पानी की समस्या होगी दूर। जल संस्थान ऊखीमठ विभाग ने किया निरीक्षण, बनेगा पानी टैक

वन पंचायत सरपंच पवन राणा की मेहनत लाई रंग बहुत जल्द नगर पंचायत ऊखीमठ में पानी की समस्या होगी दूर। जल संस्थान ऊखीमठ विभाग ने किया निरीक्षण, बनेगा पानी टैक।

हिमालय की आवाज से खोजी संवाददाता-हरीश चन्द्र देव भूमि ऊखीमठ से।

खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि विगत कई महीनों से नगर पंचायत ऊखीमठ में पानी की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है जिसको देखते हुए वन पंचायत सरपंच पवन राणा द्वारा लगातार शोशल मिडिया व मौखिक रूप से शाशन प्रशासन व सरकार और जल संस्थान विभाग को सूचित किया जा रहा था कि नगर पंचायत ऊखीमठ में पानी की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है जिसका जल्द से जल्द समाधान किया जाए वही वन पंचायत सरपंच पवन राणा की आवाज को जल संस्थान विभाग ऊखीमठ ने सुनी और बुधवार को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बीरेंद्र भण्डारी वन पंचायत सरपंच पवन राणा दलबीर सिंह नेगी द्वारा नगर पंचायत ऊखीमठ में कृषि विभाग के समीप वन देवता के सामने पानी का टेक बनाने के लिए नपत की गई है वहीं वन पंचायत सरपंच पवन राणा ने शाशन प्रशासन व सरकार और जल संस्थान का आभार व्यक्त किया और कहा कि नगर पंचायत ऊखीमठ में पानी की जिस प्रकार से समस्या बनी हुई है वह बहुत ही गम्भीर समस्या है जिसका समाधान करना होगा उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से पिंगला पानी की योजना को जल्द से लागू करने की मांग की है , वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बीरेंद्र सिंह भण्डारी ने बताया कि जल संस्थान विभाग द्वारा नगर पंचायत ऊखीमठ के कृषि विभाग के समीप एक पानी का टेक बनाया जाएगा जिससे नगर पंचायत ऊखीमठ के सभी वार्डों तक पानी आसानी से पहुंच जाएगा उन्होंने कहा कि अभी विभाग द्वारा टेक बनाने के लिए जगह देखी गई है बहुत जल्द इसका प्रस्ताव बनाकर अगले महीने से टेक बनने का कार्य शुरू किया जाएगा इस सराहनीय कार्य से नगर पंचायत ऊखीमठ की जनता की चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ गई है इस मौके पर दिवान सिंह बत्वाल समेत जल संस्थान के कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button