त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा सुनिश्चित करने व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चमोली पुलिस की स्थानीय व्यापारियों व गणमान्य व्यक्तियों से साथ गोष्ठी
देहरादून : आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत चमोली पुलिस द्वारा लगातार जनपद के संभ्रान्त व्यक्तियों, व्यापार मण्डल के सदस्यों, सीएलजी सदस्यों और टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित कर शान्ति और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संवाद किया जा रहा है। यह गोष्ठियाँ न केवल सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इससे स्थानीय लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर एक सुरक्षित माहौल तैयार करना है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्योतिर्मठ राकेश भट्ट द्वारा त्योहारों के दौरान ज्वैलर्स की दुकानों में भीड-भाड के दृष्टिगत ज्योतिर्मठ क्षेत्र के समस्त ज्वैलर्स के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में ज्वैलर्स को बताया गया कि त्योहारों के दौरान दुकानों में सुरक्षा की आवश्यकता बढ़ जाती है। जिसके दृष्टिगत सभी ज्वैलर्स को दुकानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि थाना क्षेत्र की सभी ज्वैलर्स की दुकानों जल्द ही चेकिंग की जायेगी, यदि किसी दुकान पर सीसीटीवी कैमरे नहीं पाए जाते हैं, तो उन व्यापारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। त्यौहारों के मौसम में सुरक्षा का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। सख्त नियमों के पालन से व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय वातावरण सुनिश्चित होगा।