उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

बहुचर्चित यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मामले का एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा

संवादाता : विनय उनियाल,

बहुचर्चित यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मामले का एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा

02 करोड़ की रंगदारी की मांग करने वाले आरोपी को नैनीताल पुलिस ने मात्र 12 घण्टे में किया गिरफ्तार

SSP नैनीताल ने गिरफ्तारी टीम को किया पुरुस्कृत

पुलिस कार्यवाही :  उपरोक्त रंगदारी के मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए Prahlad Meena IPS वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के नेतृत्व में वादी को दी गयी धमकी भरे पत्र का मुख्य स्त्रोत ज्ञात कर तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी के ठिकाने का इनपुट प्राप्त किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु एक कुशल योजना बनाकर मात्र 12 घण्टे के अन्दर ही आज–18.11.2024 को ओलिविया कालोनी के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-अरूण कुमार पुत्र पूरन सिहं, निवासी- थानपुर पो0ओ0- डावरी थाना फेजगंज तह0 बिसौली जिला बदायूं उ0प्र0, (उम्र 19 वर्ष)।

Related Articles

Back to top button