उत्तराखंडदेहरादून

जोशीमठ में भालू शावक का रेस्क्यू: कनस्तर में फंसा सिर, वन विभाग ने दिलाई राहत

संवादाता : विनय उनियाल,

जोशीमठ : भोजन की तलाश में फिर कनस्तर में फंसा भालू के शावक का मुंह, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू, लोगों में बना रहा दहशत का माहौल।

देहरादून : जोशीमठ नगर क्षेत्र में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, स्थिति ये है कि अब भालू के शावक भी आबादी वाले क्षेत्रों में भोजन की तलाश में बेखौफ घूम रहे हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की सभी तैयारियां हवाई साबित हो रही है। बृहस्पतिवार शाम को न्यू रविवार सेना क्षेत्र में भालू के शावक का सिर कनस्तर में फंस गया था, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिस पर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के रेंज अधिकारी गौरव नेगी के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि भर घटना स्थल पर डेरा डाल कर भालू के शावक के मुंह से कनस्तर निकाल कर शावक को आजाद कर दिया गया है। इसके बाद वन विभाग व क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली, और वन विभाग की टीम का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button