संवादाता : विनय उनियाल,
रुद्रपुर : ऊधम सिंह नगर
ऊधम सिंह नगर जिले के थाना पंतनगर की चौकी सिडकुल क्षेत्र में एक कंपनी के कर्मी से मारपीट कर स्कूटी लूटने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच पीड़ित से जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। सिडकुल की एक कंपनी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत रणधीर मूल निवासी गाजीपुर यूपी हाल ट्रांजिट कैंप में किराए पर रहते हैं। रात कंपनी जाने के लिए स्कूटी से निकला। इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन युवकों ने रणधीर को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी और स्कूटी छीन कर फरार हो गए। पीड़ित चौकी पहुंचा और पुलिस को घटना से अवगत कराया। स्कूटी लूटने की सूचना सुनते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।