उत्तराखंडदेहरादून

शासन द्वारा स्थानान्तरण सूची निर्गत करते हुए I.P.S सरिता डोबाल को दिया गया S.P. उत्तरकाशी का जिम्मा

संवादाता : विनय उनियाल,

शासन द्वारा स्थानान्तरण सूची निर्गत करते हुए I.P.S सरिता डोबाल को दिया गया S.P. उत्तरकाशी का जिम्मा

नई जिम्मेदारी मिलने पर पुलिस कार्यालय में आयोजित किया गया शानदार विदाई कार्यक्रम

फूल माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर भविष्य के लिए दी गई शुभकामनाएं

विदाई पर अधिकारीगणों ने दोबारा साथ काम करने की जताई इच्छा

पुलिस कार्यालय जीआरपी उत्तराखण्ड हरिद्वार मे विदाई कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा साथ काम करने के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सरिता डोबाल मैम के साथ पुनः काम करने की इच्छा जताई।

सरिता डोबाल द्वारा इस दौरान सहयोग के लिए सभी अधीनस्थो का आभार जताते हुए जीआरपी उत्तराखण्ड में अपने कार्यकाल को यादगार बताया व रवाना होने से पूर्व जीआरपी में मिले अनुभव को बेशकीमती बताते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button