उत्तराखंडदेहरादून

शीतकालीन यात्रा: श्रद्धालुओं को जीएमवीएन होटलों में 25% छूट, व्यवस्थाओं के निर्देश…

संवादाता : विनय उनियाल,

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को वीसी के माध्यम से बैठक लेते हुए कहा कि शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के होटलों में किराए पर 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शीतकालीन यात्रा स्थलों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इस यात्रा के लिए विभिन्न माध्यमों से विभिन्न राज्यों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए। उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा राज्य की आर्थिकी को बढ़ाने में भी गेम चेंजर साबित होगी।

पंच बद्री और पंच केदार के साथ ही शीतकालीन यात्रा प्रवास के आस-पास के प्रमुख स्थलों को विकसित करने के भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए। वीसी में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि शीतकालीन प्रवास स्थल पांडुकेश्वर, ज्योर्तिमठ नरसिंग मंदिर और गोपीनाथ में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। इन सभी स्थानों पर शीतकालीन यात्रा को लेकर व्यवस्थाएं की गई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्लाइड जोनों का ट्रीटमेंट किया जाना आवश्यक है। निर्माण एजेंसी द्वारा अभी तक कार्य प्रारंभ नही किया गया है।

Related Articles

Back to top button