उत्तराखंडदेहरादून

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा मासिक अपराध समीक्षा एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान…

संवादाता : विनय उनियाल,

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल द्वारा आज पुलिस लाईन ज्ञानसू मे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मेलन तथा मासिक अपराधों की समीक्षा की गयी।

नशा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु सभी को अवैध नशा करोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर जानकारी जुटाते हुये कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। नशे के अतिरिक्त साईबर, महिला अपराध तथा अन्य अपराधों की रोकथाम हेतु जरुरी हिदायतें देते हुये, नशा साईबर, यातायात नियमों तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जनता में जागरुकता बढाने के लिये लगातार जनजागरुकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु रुटीन वाहन चैकिंग तथा आपदा के समय त्वरित रिस्पॉंस के निर्देश दिये गये।

सभी को कर्तव्यनिष्ठता व ईमानदारी से ड्यूटी करने के साथ-साथ ड्यूटी के दौरान लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गयी।

जनता के साथ सरल, सौम्य व संयमित व्यवहार करने तथा पीडित केन्द्रित पुलिसिंग के साथ वर्तमान में प्रचलित शीतकालीन चारधाम यात्रा को सरल व सुगम तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु जरुरी निर्देश दिये गये।

विगत माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी, अमरजीत सिंह
थानाध्यक्ष पुरोला, मोहन कठैत
उ0नि0 विनोद पंवार
हे0कानि0 रणजीत कुमार
हे0कानि0 बबलू खान
हे0कानि0 अव्बल सिंह
कानि0 सुनील जयाडा

मैन ऑफ द मंथ- कानि0  दीपक चौहान

Related Articles

Back to top button