कैरियर काउंसिलिंग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में लर्नेट स्किल्स लिमिटेड, न्यू दिल्ली द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ…
देहरादून: जीशान मलिक,
देहरादून : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता,रायपुर देहरादून में कैरियर काउंसिलिंग सेल के तत्वावधान में लर्नेट स्किल्स लिमिटेड, न्यू दिल्ली द्वारा ग्रेजुएट इंप्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट ट्रेनिंग/प्लेसमेंट प्रोग्राम (इंफ़ोसिस द्वारा स्पॉन्सर्ड) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ अनीता चौहान द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञों का परिचय प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य महाविद्यालय प्रो. विनोद प्रकाश अग्रवाल ने लर्नेट स्किल्स लिमिटेड टीम का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं को बताया कि उत्तराखण्ड सरकार इंफ़ोसिस के सहयोग से उक्त कार्यक्रम को छात्र-छात्राओं को एक सुअवसर प्रदान कर रही है जिससे रोज़गार के लिए आने वाली चुनौतियों के अनुरूप स्वयं को समय की माँग के अनुसार तैयार कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम की संयोजक प्रो.पूजा कुकरेती ने विषय विशेषज्ञों का स्वागत करते हुए कहा कि उक्त प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी है ,जिसके अन्तर्गत छात्र भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप सॉफ्ट स्किल्स में प्रशिक्षित होकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में आत्मविश्वास पूर्वक प्रतिभाग कर सकेंगे।
लर्नेट स्किल लिमिटेड के संजीव कुमार ,प्राचार्य आई.एच.एम.,एस.आर.एच.यू , जोली ग्रांट ने छात्र -छात्राओं से एक रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म के माध्यम से करियर लक्ष्यों, उद्देश्यों तथा उसके लिये किस प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता है की जानकारी प्राप्त की।
टीम की सदस्य दीक्षा सिलस्वाल द्वारा छात्र- छात्राओं को बताया गया कि यह कार्यक्रम सभी छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी है जिसके अंतर्गत कम्युनिकेशन स्किल,पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, रिज्यूम बनाना ,आदि बहुत से विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण अवधि 80 घंटों की होगी जिसे छात्रों की सुविधा के अनुरूप दो घंटे ऑनलाइन तथा ऑफ़ लाइन दोनों मोड पर दी जाएगी। कार्यक्रम में लर्नेट स्किल लिमिटेड से श्री अविनाश (प्रोजेक्ट हेड ) एवं महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग सेल के सभी सदस्य एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे।