जनपद में साईबर अपराध पर एक बड़ी कार्यवाही
साईबर अपराध के प्रति संवेदनशील दिखे एसएसपी मणिकांत मिश्रा
भोली भाली जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने वाले शातिर साईबर अपराधी गिरफ्तार
एसएसपी की सूचना पर शातिर साईबर अपराधी पुलिस गिरफ्त में
जनपद में सक्रिय हो रहे साइबर ठगी के गिरोह को एसएसपी की टीम ने धर दबोचा
फर्जी इंश्योरेंस, बैंक लोन, नौकरी एंव अन्य तरीके से लोगो को झांसा देकर ठगी करते थे आरोपी
आरोपियों के खातों में है करोड़ो का लेनदेन
एसएसपी ने थानाध्यक्ष को फाइनेंशियल डिटेल एंव एकाउण्ट स्टेटस की बारीकी से पड़ताल किए जाने के दिए निर्देश
अपील- किसी भी प्रकार के बैंक लोन लेन-देन, नौकरी लगाने, पुलिस या कस्टम से सम्बन्धित कॉल आने पर एक बार मन में विचार जरुर करें कि उक्त कॉल साइबर अपराधी की हो सकती है।