नववर्ष के आगमन के दृष्टिगत चमोली पुलिस का चेकिंग अभियान हुआ और तेज।
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशों पर आगामी नववर्ष के आगमन को देखते हुए चमोली पुलिस द्वारा पूरे जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नववर्ष के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
चेकिंग के दौरान जनपद के विभिन्न प्रवेश द्वारों, मुख्य मार्गों व संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस टीमों द्वारा प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। अभियान के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, तेज गति से वाहन चलाने वालों और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कडी कार्यवाही की जा रही है।