![](https://khabarinbox.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241231-WA0021-780x470.jpg)
मुख्यमंत्री के मिशन को सार्थक बनाए जाने के क्रम में मणिकांत मिश्रा एसएसपी उधम सिंह नगर की पुलिस अग्रसर ।
उत्तराखंड के युवाओं की रक्त वाहिनियों में नशा नहीं वरन जोश होना चाहिए – मणिकांत मिश्रा एसएसपी उधम सिंह नगर।
उत्तराखंड में युवाओं के सेना में जाने की हमेशा रही है सर्वाधिक संख्या।
समाज के समग्र विकास के आधार स्तंभ होते हैं युवा- मणिकांत मिश्रा, एसएसपी उधम सिंह नगर।
ड्रग्स के सौदागरों पर एक और चोट, 06 नशा तस्करों को लगभग 20 ग्राम स्मैक के साथ बेचते हुए तथा 07 स्मैक पीने वालों सहित कुल 13 अभियुक्तों को किया रंगे हाथ गिरफ्तार।
06 अभियुक्तों के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक व 03 मोटरसाइकिल बरामद