आज पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पुलिस उप महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था),सुश्री पी. रेणुका देवी के केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त होने के अवसर पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, दीपम सेठ, अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था), वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन/अभिसूचना एवं सुरक्षा), ए.पी. अंशुमान, सहित पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सुश्री रेणुका देवी ने पुलिस मुख्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग और प्रतिबद्धता ने उनके दायित्वों के सफल निर्वहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डीजीपी महोदय सहित सभी ने सुश्री पी रेणुका देवी की कार्यकुशलता, नेतृत्व क्षमता, एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उनके योगदान की प्रशंसा की। पुलिस महानिदेशक द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।