मथुरा दत्त जोशी नें थामा भाजपा का दामन
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के अगले ही दिन मथुरा दत्त जोशी ने कमल थाम लिया. सीएम धामी की मौजूदगी में देहरादून में मथुरा दत्त जोशी ने बीजेपी की सदस्यता ले ली. 48 साल से कांग्रेस के सिपाही रहे मथुरा दत्त जोशी अब बीजेपी के हो गए हैं. देहरादून में सीएम धामी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. निकाय चुनाव के मतदान से पहले जहां कांग्रेस के लिए ये बहुत बड़ा झटका है, वहीं बीजेपी के लिए मॉरल बूस्टर का काम करेगा।
बीजेपी ज्वाइन करने से पहले मथुरा दत्त जोशी ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. सभी पदों से इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दिया था. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेजा था. अपने इस्तीफे में मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा था कि अपने जीवन के 48 वर्ष पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टी की सेवा करने के उपरांत में बहुत क्षुब्ध होकर पार्टी द्वारा दिए सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। मथुरा दत्त जोशी पिथौरागढ़ नगर निगम सीट से अपनी पत्नी के लिए मेयर टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने उनकी मांग नहीं मानी. इससे वो काफी नाराज थे. उन्होंने अपनी नाराजगी खुलेआम प्रदर्शित की थी. उन्होंने तभी पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी दी थी. लेकिन उनको मनाने की बजाय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा था कि पार्टी ने मथुरा दत्त जोशी को काफी सम्मान दिया है।