चुनावी रणभूमि में बुजुर्ग को चोट लगने पर क्षेत्रीय जनता ने भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता की की पिटाई। आम जनमानस में सरकार का डर
महानगर निगम चुनाव के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जनसंपर्क के दौरान रेस कोर्स चंदन नगर में भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अर्चित डाबर के द्वारा बस्ती में प्रचार के दौरान कई लोगों से बहस हुई इस बहस में एक वृद्ध व्यक्ति धक्का लगने से घायल हुआ वहां की क्षेत्रीय जनता इस अभद्र व्यवहार के लिए गुस्साए लोगों ने अर्चित डाबर जो की आपको बताते चलें की कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाने वाले विश्वास डाबर के सुपुत्र हैं की पिटाई कर डाली परंतु इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र की जनता में डर का माहौल हो चुका है उन्हें बाद में पता चला कि यह एक दर्जाधारी राज्य मंत्री विश्वास डाबर का पुत्र है जो अक्सर सरकारी बैठकों में ठीक मुख्यमंत्री के बगल में बैठते हैं। अब क्षेत्र की जनता को लग रहा है कि हमें पुलिस की पिटाई से कोई नहीं बचा सकता क्योंकि यह व्यक्ति रूतबेदार व्यक्ति है।
क्या जनता को इस प्रकार की घटना के लिए दोषी ठहराते हुए पडतालित किया जाएगा या अर्चित डाबर को वृद्ध व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए।