
संवादाता : विनय उनियाल,
देहरादून : प्रहलाद नारायण मीणा, (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल) व प्रीति प्रियदर्शनी, (सेनानायक 31वी0 वाहिनी पी0ए0सी0) ( आई0पी0एस0) के चयन वेतनमान, वेतन मैट्रिक्स में स्तर -13 के पद पर पदोन्निति होने के फलस्वरुप पुलिस महानरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र, डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत(IPS) द्वारा भा0पु0से0 के पदोन्नति बैच पहनाकर बधाई व शुभकामनायें दी ।