उत्तराखंडदेहरादून

कोटद्वार में ताला तोड़ने का मामला: पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, जांच जारी…

कोटद्वार में दुकान का ताला तोड़ने विषयक वायरल वीडियो के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कोटद्वार महोदया की बाइट।

सोशल साइट्स पर कोटद्वार का रात्रि का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवकों द्वारा एक दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है तत्पश्चात चीता पुलिस कर्मियों के वहां पर पहुंचने से पूर्व एक युवक भाग गया व दूसरे युवक से पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया।

इस सम्बन्ध में सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन करने से युवकों द्वारा ताला तोड़ने की पुष्टि होने पर कोतवाली कोटद्वार में इन युवकों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है व कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है व दूसरे युवक की तलाश जारी है। रात्रि में जिस समय चीता पुलिस कर्मियों द्वारा युवक से पूछताछ की गयी उस समय वह युवक नशे में था जिस कारण पुलिस कर्मियों द्वारा आवश्यक पूछताछ करने के बाद युवक को डांट कर वहां से भगा दिया था तत्पश्चात पुलिस कर्मियों को दुकान का ताला टूटने का पता चला तो पुलिस द्वारा युवक की काफी तलाश भी की गयी थी।

Related Articles

Back to top button