उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड सरकार और आइसलैंड की कंपनी वर्किस के बीच भूतापीय ऊर्जा विकास के लिए समझौता…

उत्तराखण्ड सरकार और आइसलैंड की कंपनी वर्किस (VERKIS) कंसलटिंग इंजीनियर्स के मध्य सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आइसलैंड के राजदूत डॉ. बेनेडिक्ट हॉस्कुलसन की उपस्थिति में प्रदेश में भूतापीय ऊर्जा के अन्वेषण और विकास के संबंध में समझौता संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअली उपस्थित रहे।

इस दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर व दीपेंद्र चौधरी, विशेष सचिव /रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा, अपर सचिव रंजना राजगुरु, प्रबंध निदेशक यू.जे.वी.एन. लिमिटेड संदीप सिंघल, प्रबंध निदेशक पिटकुल पी.सी. ध्यानी सहित वर्किस कंपनी से हैंकर हैरोल्डसन, रंजीत कुंना व आइसलैंड एंबेसी से राहुल चांगथम उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button