उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

बिग न्यूज़ : कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर ED का बड़ा शिकंजा, 70 करोड़ की 101 बीघा जमीन की अटैच…

संवादाता : विनय उनियाल,

ब्रेकिंग देहरादून

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर ED का बड़ा शिकंजा

ED ने हरक सिंह रावत से संबंधित देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में 101 बीघा जमीन को किया अस्थाई रूप से अटैच

जमीन का बाजार मूल्य 70 करोड रुपए है

इस जमीन पर हरक सिंह रावत के बेटे तुषित रावत संचालित करते हैं मेडिकल कॉलेज

ED के सूत्रों का कहना है की हरक सिंह के करीबी वीरेंद्र कंडारी और नरेंद्र वालिया ने हरक सिंह के साथ आपराधिक साजिश करते हुए जमीन की दो पावर ऑफ अटॉर्नी पंजीकृत कराई

हालांकि कोर्ट ने भूमि के विक्रय विलेख में रद्द कर दिए थे

बावजूद इसके भूमि को अवैध रूप से हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत और उनकी करीबी लक्ष्मी राणा को बताया गया

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाख़रो रेंज में भ्रष्टाचार के मामले में ED ने 2024 में की थी हरक सिंह रावत से पूछताछ

अब ED ने ट्वीट के माध्यम से दी कार्रवाई की जानकारी

हरक सिंह रावत के दो करीबी वीरेंद्र सिंह कंडारी और नरेंद्र कुमार वालिया के खिलाफ भी करवाई

ED नई जमीन खरीद फरोक को मनी लांड्रिंग का हिस्सा माना है

फरवरी 2024 में ED नाम हरक सिंह के सहयोगियों समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी की

हरक सिंह रावत के आवास उनके बेटे के मेडिकल कॉलेज, हरक सिंह के पूर्व निजी सचिव नरेंद्र वालिया के ऋषिकेश अपार्टमें, ट हरक सिंह की करीबी लक्ष्मी राणा के पेट्रोल पंप काशीपुर में भाजपा के नेता अमित सिंह के आवास पर भी छापेमारी की गई थी

ED नए छापेमारी में 1.10 करोड रुपए , 80 लाख रुपए का 1.3 किलो सोना 10 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा जप्त की थी

Related Articles

Back to top button