उत्तराखंडदेहरादून

जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी न्यायिक ने यूयूएसडीए के कार्याें से हो रही समस्याओ का स्थलीय निरीक्षण किया…

जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी न्यायिक ने यूयूएसडीए के कार्याें से हो रही समस्याओ का स्थलीय निरीक्षण किया

कार्यों को सुव्यवस्थित तरीके से कराने के दिए कड़े निर्देश अधिकारियो को दिए

संवादाता : विनय उनियाल,

देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन पर उप जिलाधिकारी न्यायिक कुमकुम जोशी ने यूयूएसडीए के कार्याें से जनमानस को हो रही समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों को सुव्यवस्थित तरीके से कराने के दिए कड़े निर्देश।

आय दिन मोथोरावाला हर्रावाला, कुआंवाला मियांवाला, बंजारावाला, कैनाल रोड मोथोरोवाला, रायपुर मोहकमपुर आदि क्षेत्रों में सीवर एवं पाइपलाइन बिछाने का कार्य से से जनमानस को हो रही समस्याओं की शिकायत डीएम को प्राप्त हो रही है। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए डीएम ने एसडीएम कुमकुम जोशी को मौका मुआवना करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इन स्थानों पर स्थानीय जनता द्वारा समय-समय पर विभिन्न समस्याएं जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत की गई है जिसमें रोड पर खुले गड्ढे छोड़ना मलबा आदि छोड़ना निर्माण सामग्री को खुला छोड़ने तथा मरम्मत के कारण क देरी होना आदि प्रमुख समस्याएं हैं।

डीएम के निर्देश पर उप जिलाधिकारी न्यायिक कुमकुम जोशी ने समस्त साइट पर जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जिलाधिकारी द्वारा समस्त साइटों का निरीक्षण किया गया है जिसके संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है और यूयूएसडीए को अग्रिम कार्यों हेतु सशर्त अनुमति निर्माण कार्यों में की गई लापरवाहियों को ठीक करने के पश्चात ही नए कार्यों की अनुमति दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button