उत्तराखंडदेहरादून

नशा तस्कर से 2 किलो से अधिक चरस बरामद…

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नशा तस्करों पर ऊधम सिंह नगर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर व थाना आई0टी0आई0 पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही में शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

नशा तस्कर से 02 किलो से अधिक चरस बरामद

04 लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है बरामद चरस की कीमत

उत्तराखंड :अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के आदेश पर नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के आदेश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध एंव काशीपुर के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तथा काशीपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष आई0टी0आई0 व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी के नेतृत्व में ANTF टीम जनपद उधम सिंह नगर द्वारा आई0 टी0 आई0 पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए 22.3.2025 को आई0टी0आई0क्षेत्र में दिल्ली मोड़ यू0के0 ढाबे के पास चैकिंग के दौरान लाला राम पुत्र भीम सिंह निवासी सम्बारी थाना-बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र-58 वर्ष को रोक कर चैक करने पर अभियुक्त के कब्जे से 2 किलो 0.005 ग्राम अवैध चरस, 01 मोबाइल फोन तथा 1000 रुपये बरामद हुए।

अभियुक्त लालाराम के कब्जे से अवैध चरस बरामद होने पर उसे धारा 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत रात्रि समय- 21.10 बजे गिरफ्तार कर थाना आई0टी0आई0 में FIR NO-69/2025 धारा 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त से बरामद अवैध चरस के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त अवैध चरस रुद्रपुर निवासी अतर सिंह से लाना बताया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

बरामदा अवैध चरस की कीमत लगभग 4 लाख रुपए है।

नाम पता अभियुक्त

लालाराम पुत्र भीम सिंह निवासी सम्बारी थाना-बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र-58 वर्ष

बरामदा माल का विवरण

1. कुल 2 किलो से अधिक अवैध चरस
2. 01 अदद मोटर साइकिल
3. 01 अदद मोबाइल फोन
4. कुल 1000 रुपये

पुलिस टीम

निरीक्षक राजेश पाण्डेय प्रभारी एएनटीएफ
1-थानाध्यक्ष कुंदन रोतेला – आई0टी0आई0
2.उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी-ANTF
3- उ0नि0 प्रकाश बिष्ट-ITI
4.हेड कॉस्टेबल भुवन पाण्डेय- ANTF
5.कांस्टेबल दिनेश चंद्र

Related Articles

Back to top button