
Respected Sir,
संवादाता : विनय उनियाल,
एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में परियोजना के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख प्रवीण अनंतराव पांडे जी उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गयी। सभी कर्मचारियों ने 30 जून 2025 को सेवानिवृत्ति पर आयोजित अभिनंदन समारोह में पांडे जी का सत्कार कर उनके योगदान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। प्रवीण अनंतराव पांडे जी ने 09 सितंबर सन 1986 को बतौर प्रशिक्षु कार्यपालक ईओसी नोएडा में एनटीपीसी को जॉइन किया। 38 वर्ष से भी अधिक समय तक कंपनी के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएँ देने के बाद प्रवीण अनंतराव पांडे 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हुए।
प्रवीण अनंतराव पांडे जी के साथ दो अन्य कर्मचारी अपरमहाप्रबंधक सीडी तिवारी एवं उप महाप्रबंधक राजेश अगरवाल जी भी सेवा निवृत्त हुए। इस अवसर पर परियोजना के सभी कर्मचारियों के साथ हाइड्रो रीज़न के रिजनल हेड ऑफ एचआर एसपी दुबे एवं क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक गौतम देब जी ने भी तीनों सेवा निवृत्त कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएँ दी।
तपोवन परियोजना की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ यूनिट एनटीपीसी तपोवन ने भी 01.07.25 को एनटीपीसी तपोवन के परियोजना प्रमुख (एचओपी) कार्यकारी निदेशक प्रवीण अनंतराव पांडे की सेवानिवृत्ति के सम्मान में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया
यूनिट कमांडर, सहायक कमांडेंट लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने सभा को संबोधित किया और संयंत्र की सुरक्षा और परिचालन सामंजस्य सुनिश्चित करने में सीआईएसएफ के साथ उनके घनिष्ठ सम्बन्ध एवं उच्चतम तालमेल बनाये रखने के लिए आभार व्यक्त किया।