
देहरादून : 16 जुलाई, 2025
SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट, देहरादून
हरेला पर्व के अवसर पर SDRF द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन
उत्तराखंड राज्य के पारंपरिक लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर आज 16 जुलाई 2025 को SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट एवं प्रदेश में व्यवस्थापित SDRF की विभिन्न पोस्टों पर पर्यावरण संरक्षण की भावना के साथ वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया।
कमांडेंट SDRF अर्पण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस अभियान में SDRF के अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवारजनों द्वारा उत्साहपूर्वक सहभागिता की गई। इस अवसर पर रुद्राक्ष, आँवला, जामुन, अशोक, आम, पिलखन, जैसे छायादार व फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।
SDRF द्वारा इस पहल के माध्यम से राज्य की पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जनसामान्य तक पहुँचाया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में वाहिनी के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
उत्तराखंड की लोक परंपराओं में प्रकृति के संरक्षण की भावना सदैव रही है, और SDRF इस भावना को अपनाते हुए निरंतर पर्यावरणीय उत्तरदायित्वों का निर्वहन करती आ रही है।