उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की 02 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा

संवादाता : विनय उनियाल,

देहरादून

डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की 02 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा

बन्द घरों मे चोरी करने वाला शातिर चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में

अभियुक्त के कब्जे से दोनो घटनाओं में चोरी की गयी लगभग साढे 07 लाख रू0 मूल्य से अधिक की ज्वैलरी तथा अन्य सामान किया बरामद

अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल

01- वादिनी दिलदेई देवी पत्नी स्व0 यशपाल सिंह बर्त्वाल निवासी जागृति बिहार रेलवे स्टेशन रोड हर्रावाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादिनी सपरिवार कुछ दिनों के लिये घर से बाहर गयी थी, जब वे अपने घर वापस लौटे तो देखा कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है।प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 200/2025 धारा- 305ए बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

02- वादी रेनू रावत पत्नी अरविन्द रावत निवासी नारायण ऐनक्लेव अपर नकरौदा वार्ड न0 99 देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादिनी सपरिवार कुछ दिनों के लिये घर से बाहर गयी थी जब वे अपने घर वापस लौटे तो देखा कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 202/2025 धारा- 305(ए) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी, संदिग्धों के प्राप्त हुलिये से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही सुरागरसी/पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार के अभियोगों में गिरफ्त में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर 26-07-2025 की मध्य रात्रि मे रेलवे स्टेशन रोड, हर्रावाला, डोईवाला मे रात्रि गस्त/चैकिंग के दौरान 01 शातिर अभियुक्त जरीफ अहमद पुत्र अकबर अहमद निवासी ग्राम टिकार, थाना अरवल, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश, उम्र – 20 वर्ष को चोरी की गयी ज्वैलरी व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त दोनो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है। अभियुक्त द्वारा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

जरीफ अहमद पुत्र अकबर अहमद निवासी ग्राम टिकार थाना अरवल जिला हरदोई उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :-

1- मु0अ0स0- 200/25 धारा 305(ए),317(2) बीएनएस, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
2- मु0अ0स0-202/25 धारा 305(ए),317(2) बीएनएस, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
3- मु0अ0स0-382/23 धारा 380/411 भादवि, कोतवाली डोईवाला, देहरादून

मु0अ0स0-200/25 से सम्बन्धित
1- सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल: 01

मु0अ0स0-202/25 से सम्बन्धित

1- मोबाईल फोन वीवो कम्पनी – 01

दोनो घटनाओं में चोरी की गयी लगभग 07 लाख 50 हज़ार रूपये से अधिक मूल्य की ज्वैलरी

01- उ0नि0 रघुवीर कपरवाण
02- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
03- का0 दिनेश रावत
04- का0 तरूण कुमार
05- का0 रविन्द्र टम्टा
06- का0 धर्मेन्द्र नेगी

Related Articles

Back to top button