बिग न्यूज़ : चमोली जिले के थराली में देर रात बादल फटने से तबाही…

चमोली जिले के थराली में देर रात बादल फटने से तबाही
देर रात 12 बजे बादल फटने से लोगों में दहशत, कई घरों और दुकानों में मलबा घुसा।
लोग पूरी रात सड़कों पर खड़े रहे, कई स्थानों पर अब भी लोग फंसे होने की आशंका।
SDRF की टीम गौचर से राहत-बचाव कार्य के लिए रवाना।
धराली के बाद अब थराली में आपदा, बादल फटने से हाहाकार
चमोली जिले के थराली में कल देर रात बादल फटने से कहीं लोगों के हताहत होने की सूचना, कहीं मकान दब गए हैं लोग रात 12:00 बजे से सड़कों पर खड़े हैं ऐसा बताया जा रहा है कहीं लोगों के अभी भी फंसे होने की सूचना
थराली मे हुए नुकशान का विवरण –
1- थराली बाजार, कोटदीप तहसील थराली परिसर मे काफी मलबा आ गया है तथा घरो मे भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर मे कुछ गाड़िया भी मलबे मे दबी है
2- सागवाड़ा गावं मे एक लड़की के भवन के अंदर मलबे मे दबने की सुचना है.
3- चेपड़ों बाजार मे कुछ दुकान मलबे के कारण छतिग्रस्त हुई है एवं 01 ब्यक्ति के लापता होने की सुचना है
4- थराली ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा मे बंद है
5- थराली सागवाड़ा मार्ग भी बंद है
6- sdrf गौचर से घटना स्थल के लिए रवाना हुई
आज तीनों विकासखंडों थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ के समस्त स्कूलों में भारी बारिश को देखते हुए अवकाश रहेगा।