
विकासनगर : जनपद देहरादून, 24/8/2025
कोतवाली :विकासनगर : पुलिस द्वारा हरबर्टपुर, विवेक विहार, राम बाग , ऐटनबाग में चलाया किरायेदारों व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान। लगभग 200 व्यक्तियों का किया सत्यापन। 06 मकान मालिकों का किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर चालान रूपये 60000/- रूपये का जुर्माना न्याया0 किया अध्यारोपित तथा 20 चालान पुलिस अधिनियम में कर 5000/- नगद वसूले गए ।
आज को 24/08/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के निर्देशानुसार थाना विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु बाहरी व्यक्तियों / किरायेदारों के सत्यापन हेतु टीमो का गठन कर सत्यापन अभियान चलाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण-ll एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर कोतवाली विकासनगर क्षेत्र हरबर्टपुर, विवेक विहार, राम बाग, ऐटनबाग में किरायेदार व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया।
सत्यापन अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तथा उक्त कार्यवाही में मकान मालिकों के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन न कराने के सम्बन्ध में पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 06 चालान धनराशि 60,000/ रूपये का जुर्माना न्यायालय के चालान किए गए तथा 20 उल्लंघन कर्ताओं का चालान पुलिस अधिनियम में कर 5000/- नगद वसूले गए न्यायालय से सम्बंधित चालानों की चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की जाएगी ।
सत्यापन के दौरान 11 संदिग्धों को पूछताछ हेतु चौकी हरबर्टपुर लाया गया जंहा पर बाद पूछताछ एवं आवश्यक कार्यवाही के पश्चात संदिग्धों को छोडा गया। सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा। अभियान के दौरान सभी मकान मालिकों को अनिवार्य रुप से किरायेदारों का सत्यापन कराने हेतु बताया गया ।