उत्तराखंडदेहरादून

जनपद टिहरी:तीनधारा के पास खाई में गिरा पानी का टैंकर, SDRF ने किया चालक का शव बरामद

जनपद टिहरी:तीनधारा के पास खाई में गिरा पानी का टैंकर, SDRF ने किया चालक का शव बरामद

आज 21 सितम्बर 2025,को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि तीनधारा शिव मूर्ति के पास एक पानी का टैंकर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। सूचना में वाहन में एक या दो व्यक्तियों के सवार होने की संभावना व्यक्त की गई थी।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए SDRF टीम पोस्ट ब्यासी से उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मौके पर पाया गया कि पानी के टैंकर (वाहन संख्या HP 87A 0979) में एक ही व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। टीम द्वारा चालक के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर अग्रिम कार्रवाई हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक की पहचान गगन सिंह पुत्र भाग सिंह उम्र: लगभग 30 वर्ष, निवासी: तहसील कोटली बडियार, मंडी, हिमाचल प्रदेश* के रूप मे हुई है।

 

Related Articles

Back to top button