
SDRF टीम रुद्रपुर द्वारा NCC कैम्प खटीमा में आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान
आज 26/09/25 को SDRF पोस्ट रुद्रपुर की टीम द्वारा एनसीसी कैम्प खटीमा में आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को भूकंप एवं बाढ़ जैसी आपदा की परिस्थितियों में बचाव कार्यों की जानकारी, प्राथमिक उपचार, सीपीआर (CPR), इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रेचर बनाने की विधि एवं रेस्क्यू उपकरणों के प्रयोग की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा दिए गए इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को आपदा की परिस्थितियों में सजग, सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाना है ताकि आपदा के समय त्वरित राहत एवं बचाव कार्य प्रभावी ढंग से संपन्न किए जा सकें।