उत्तराखंड

धनतेरस पर इनाम की बारिश: विजय वॉच एंड इलेक्ट्रॉनिक में मोबाइल खरीदते ही दंपति जीते एक लाख रुपये नकद

लालकुआँ अपडेट। रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआँ मैन बाजार स्थित विजय वाॅच एंड इलक्ट्रोनिक की दुकान पर लगी इनाम की बौछार,धनतेरस के उपलब्ध में मोबाइल खरीदने आए दंपति का निकाला (1) एक लाख रूपये का नगद इनाम, खुशी से झूमा परिवार।

लालकुआँ मैन बाजार स्थित विजय वाॅच एंड इलक्ट्रोनिक की दुकान में इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिल रहा है ईनामी कूपन,बिन्दुखत्ता के एक दंपति को मिला एक लाख रूपये का नगद ईनाम, मोबाइल खरीदने के बाद मिले कूपन पर निकला इनाम।

लालकुआँ मैन बाजार स्थित विजय वाॅच एंड इलक्ट्रोनिक की दुकान पर मोबाइल, टीवी, एलइडी, फ्रिज, कुलर, होम थिएटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिल रहा ईनामी कूपन, सामान खरीदने पर दुकान स्वामी मंयक शाह द्वारा ग्राहकों को दिया जा रहा है ईनामी कूपन।

विजय वाॅच पर इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर मिल रही है ग्राहकों को भारी छूट, कंपनी के रेट ऑफर पर मिल रहा है सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान, साथ में मिल रहा है ईनामी कूपन। अब तक लाखों रूपये के निकल चुके है ईनाम, नगदी के सामानों का मिल रहा है ईनाम।

दीपावली के अवसर पर “पहले आओ, पहले पाओ” के साथ ईनामी बौछार, ग्राहकों को दी जा रही है हर सामान पर विशेष छूट, दीपावली तक चलेगा दीपावली उत्सव।

Related Articles

Back to top button