उत्तराखंड

लालकुआँ कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार

रिपोर्टर गौरव गुप्ता 

लालकुआँ कोतवाली पुलिस ने बिन्दुखत्ता स्थित काररोड के समीप गश्त के दौरान तीन लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से चौदह हजार एक सौ रूपये व एक ताश की गड्डी बरामद की है।

सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कोतवाली में मामला दर्ज किया है। बीते तीन दिन के भीतर पुलिस की यह दूसरी कार्यवाई है ।

इस कार्यवाई से जुआ एवं सट्टा कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है।

इधर मामले की जानकारी देते हुए लालकुआँ कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि शनिवार दोपहर लालकुआँ पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली काररोड के समीप घोडा़नाला को जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे बने मकान के बाहर कुछ लोग जुआ खेल रहे। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची।

इस दौरान पुलिस को देखकर जुआरी वह से भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर तीनों को दबोच लिया। जिसके बाद पुलिस तीनों को कोतवाली ले आई। जहाँ पुलिस को पुछताछ में उन्होंने अपने नाम सुरेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह एंव रूप सिंह अधिकारी पुत्र नन्दन सिंह अधिकारी तथा हरेन्द्र सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी काररोड बिन्दुखत्ता का बताया।

वही कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि पुलिस टीम को जुआरियों के कब्जे से चौदह हजार एक सौ रूपये व एक ताश की गड्डी बरामद की है। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कोतवाली में मामला दर्ज किया है।

बीते तीन दिन के भीतर पुलिस की यह दूसरी कार्यवाई है । इस कार्यवाई से जुआ एवं सट्टा कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है।

इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से कास्टेबल कमल बिष्ट, राजेश कुमार, प्रहलाद सिंह, कुबेर राणा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

वही कोतवाल बृजमोहन राणा ने चेतावनी दी है कि कोतवाली क्षेत्र में जुआ, सट्टा, और कच्ची शराब का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button