उत्तराखंडदेहरादून

केदारनाथ मार्ग पर नदी में फंसे दो युवकों का SDRF द्वारा किया गया सकुशल रेस्क्यू

केदारनाथ मार्ग पर नदी में फंसे दो युवकों का SDRF द्वारा किया गया सकुशल रेस्क्यू

आज 18 अक्टूबर 2025 को सेक्टर मजिस्ट्रेट लिनचोली द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गई कि भीमबली के पास रामबाड़ा की ओर दो यात्री नदी में फंसे हुए हैं। उक्त सूचना प्राप्त होते ही एस०डी०आर०एफ० टीम मुख्य आरक्षी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व मे तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त दोनों युवक केदारनाथ धाम दर्शन के उपरांत वापस लौटते समय रास्ता भटककर नदी की ओर चले गए थे, जहाँ वे फँस गए।

एस०डी०आर०एफ० टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित एवं साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर रोप के माध्यम से दोनों युवकों को नदी से सकुशल बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। रेस्क्यू उपरांत दोनों युवकों को सुरक्षित रूप से गौरीकुंड भेज दिया गया।

रेस्क्यू किए गए युवक:-
1) रिषभ कुमार सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी सुभाषनगर लखनऊ उ. प्र.

2) तनवीर सिंह पुत्र राकेश कुमार सिंह निवासी पंडित खेरा मानसनगर उ. प्र.

Related Articles

Back to top button