देश की पहली रैपिड रेल (नमो भारत) को हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रवाना
नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश की पहले रैपिड रेल (नमो भारत) को हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवाना किया. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद थे. पहले चरण में तैयार 17 किमी के कॉरिडोर साहिबाबाद से दुहाई तक परिचालन होगा. यह भारत की पहली रैपिडएक्स ट्रेन है जिसे नमो भारत के नाम से जाना जाएगा.
#WATCH साहिबाबाद (उत्तर प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के शुभारंभ के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह भारत की पहली रैपिडएक्स ट्रेन है जिसे नमो भारत के नाम से जाना जाएगा। pic.twitter.com/EiMiWRhgk2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-8 में बने स्टेशन से ‘नमो भारत’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शनिवार से रैपिड ट्रेन सेवा आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी. पहले फेज में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर 17 किमी की यात्रा की जा सकेगी. यह यात्रा 12 मिनट में तय की जा सकेगी. इस कॉरिडोर की लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में और 68 किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है.
#WATCH | Sahibabad, UP | PM Narendra Modi to inaugurate priority section of Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor and flag off RapidX train connecting Sahibabad to Duhai Depot later this morning.
German Ambassador to India, Philipp Ackermann says, "I am very honoured and… pic.twitter.com/P8SFc6lZnq
— ANI (@ANI) October 20, 2023
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) एनसीआर में इस क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का ऐसा नेटवर्क तैयार कर रहा है, जिसे दिल्ली मेट्रो की अलग-अलग लाइनों के साथ जोड़ा जाएगा. ये अलवर, पानीपत और मेरठ जैसे शहरों को भी दिल्ली से जोड़ेंगे.