मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट:,,,पहाड़ो की रानी मसूरी में हो रहे भारी हिमपात के दौरान भी नही रुका कॉंग्रेस का चुनावी प्रचार जहाँ एक ओर मसूरी का ताप मान शून्य से भी नीचे चला गया है और आज भारी हिमपात भी हो रहा है।
ऐसे में आम जन मानस ठंड से बचने के लिये अपने घरों में बैठे है तो वहीं बर्फ़ बारी की परवाह के बीच कॉंग्रेस कार्यकर्ता घर घर जा कर अपने प्रत्याशी के लिए जनता से 14 फरवरी को बड़ी संख्या में अपने मतों का स्तेमाल कॉंग्रेस के पक्ष में करने का वायदा मतदाताओ से कर रहें है।
मसूरी कॉंग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता मसूरी के सभी वार्डों में जा जा कर कर रहे है ।यदि हम बात करें पूर्व कैंट उपाध्यक्ष महेश चंद्र के नेर्तत्व में लंढोर बाजार से लेकर टिहरी बस स्टेण्ड मलिंगार आदि जगाहों में जा कर कॉंग्रेस के पक्ष में वोट माँगे।