मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : देवों के देव महादेव की उपासना का पर्व महाशिवरात्रि को लेकर शहर के सभी मंदिर सजने लगे हैं और कल महाशिवरात्रि के पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा इसको लेकर सभी तैयारियां जोरों पर हैं। इसी को लेकर आज मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित श्री प्रकाशेश्वर शिव मंदिर में शिवरात्रि की तैयारियां पूरी कर दी गई है यहां पर हर वर्ष। महाशिवरात्रि के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और भोले शंकर का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
मंदिर के सेवादार पीपी पैन्यूली ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है लेकिन इस बार उम्मीद है कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है और आशा व्यक्त की जा रही है कि इस बार दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है उन्होंने बताया कि दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पर आते हैं और भोले शंकर का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।