Breaking: Uttarakhand cabinet meeting over! seal on these proposals
केदारनाथ मे निर्माण कार्य क़ो देखते हुए अब केदारनाथ मे 2 मंजिल भवन बनाने की मिली मंजूरी।
परिवाहन नियमवाली बनाई गई जिसे मिली मंजूरी
जायका प्रोजेक्ट 526 करोड़ हॉर्टिकल्चर मे 70 पदों क़ो मंजूरी।
कैबिनेट मे जसपुर तहसील के 19 राजस्व ग्राम क़ो काशीपुर मे जोड़ा गया।
बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम मे कंसलटेंसी में मैनपॉवर बढ़ाने क़ो मंजूरी आईएनआई हैं कम्पनी का नाम।
सितारगंज चीनी मिल अब PPP मोड़ पर दी जाएगी, सुरक्षा धनराशि 2 प्रतिशत की गई कैबिनेट द्वारा धरोहर धनराशि भी कम की गई।
राजस्व विभाग मे उत्तर प्रदेश से आएं 7 संग्रह अमीनो क़ो अब मिलेगी पदोन्नति।
आवास विभाग मे क्रेता और विक्रेता के बीच मे अब स्टैण्डर्ड फॉर्मेट अपनाना होगा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यें तमाम कोशिश की गई हैं ताकि खरीदने वालों का शोषण ना हो।