A Baith organized for the prevention of Dengue and Malaria
रिपोर्टर, मुकेश कुमार, लालकुआ: लालकुआ नगर पंचायत के सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश चंद्र पांडे की अध्यक्षता में आयोजित संयुक्त बैकठ में डेंगू की पहचान उसके लक्षण और उससे बचाव के तौर-तरीकों पर व्यापक चर्चा की गई तथा व्यापक स्तर पर जागरूकता लाकर इसके प्रभावी रोकथाम पर भी निर्णय लिया गया।
बताते चलें कि यहा नगर पंचायत के सभागार में डेंगू और मलेरिया के बचाव को लेकर एक बैकठ आयोजित कि गई, जिसमें पहुंचे मोटाहल्दू स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश चंद्र पांडे ने कहा कि जागरूकता के द्वारा डेंगू की रोकथाम संभव है उन्होंने कहा कि इसके लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत मलेरिया विभाग तथा जल संस्थान के अधिकारी कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया ।
उन्होंने ने कहा कि विशेषकर उन स्थानों को फोकस किया जाना है जहां पर डेंगू बीमारी का खतरा ज्यादा है और यह सब स्थानीय लोगों की जागरूकता से होगा उन्होंने इस दिशा में सभी सामाजिक संस्थाओं से भी आगे आने का आह्वान किया।
इधर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद ने कहा कि बरसात के समय डेगूं मलेरिया जैसी बिमारी का खतरा बढ़ जाता है उन्होंने कहा कि घरों में साफ सफाई जरूर करें तथा पानी इकट्ठा ना होने दें उन्होंने कहा हमारी थोडी सी सावधानी हमें बड़ी बिमारी से बचा सकती है उन्होंने लोगों से डेंगू के बचाव के लिए सतर्कता बरतने की अपील की है।
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के चिकित्सा अधिकारी डॉ लव पांडे ,जल संस्थान के आरडी भट्ट, राजेंद्र मनराल ,हरीश फुलोरिया ,सभासद धन सिंह बिष्ट,योगेश उपाध्याय, सुनील राजभर आदि उपस्थित थे।