उत्तराखंड

पर्यटन नगरी में नहीं थम रहा है प्लास्टिक का प्रयोग

Use of plastic is not stopping in tourism city

रिपोर्टर,,,,,सतीश कुमार मसूरी :: 1 सितंबर 2022 से प्रदेश सरकार द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी प्लास्टिक का प्रयोग लगातार जारी है और सब्जी फल किराना आदि की दुकानों में प्लास्टिक की थैलियों में ही सामान दिया जा रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है लगातार प्लास्टिक के प्रयोग से जहां एक और शासन के आदेशों की अवहेलना की जा रही है वहीं इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

बाजारों में लोग खुलेआम प्लास्टिक की थैलियों में सामान लेते देखे जा सकते हैं वहीं कई दुकानों में भी खुलेआम प्लास्टिक की थैलियों में सामान दिया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग द्वारा मात्र खानापूर्ति कर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर दी गई है जबकि प्लास्टिक की थैलियों में सामान देने पर जुर्माने का भी प्रावधान है लेकिन अब तक नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस ओर कोई कार्य नहीं किया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि पालिका द्वारा दो टीमों का गठन किया गया है जो लगातार प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही कर रही है उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी स्वास्थ्य अधिकारी के साथ इस दिशा में कार्य कर रहे हैं और यदि किसी भी दुकानदार द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग किया गया तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई के साथ ही जुर्माने भी लगाया जाएगा।

वही पालिका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आभास सिंह ने बताया नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि जल्द ही मसूरी व्यापार संघ से बैठक कर उन्हें इस बारे में जानकारी दी जाएगी और यदि इसके बाद भी प्लास्टिक का प्रयोग करेगा तो चालान की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button