उत्तराखंड राज्य के चार जिलों के 12 निकायों में गरीबों के लिए 2187 आशियाने बनेंगे। तकनीकी समिति की बैठक में इस पर मुहर लग गई। अब यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा।
बता दें कि बैठक में विभिन्न जिलों के अलग-अलग निकायों में गरीबों के आवास बनाने के प्रस्ताव रखे गए। इसमें देहरादून के एक, हरिद्वार के तीन, ऊधमसिंह नगर के पांच और पिथौरागढ़ के तीन निकायों के 2187 आवासों पर मुहर लग गई।
जिला- निकाय- भवन
हरिद्वार पिरानकलियर 958
हरिद्वार भगवानपुर 300
हरिद्वार पाटलीगुर्जर 178
देहरादून सेलाकुई 59
ऊधमसिंहनगर खटीमा 71
ऊधमसिंहनगर नानकमत्ता 21
ऊधमसिंहनगर गुलरभोज 11
ऊधमसिंहनगर जसपुर 58
ऊधमसिंहनगर काशीपुर 382
पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ 37
पिथौरागढ़ धारचूला 22
पिथौरागढ़ गंगोलीहाट 90