उत्तराखंडफीचर्डयूथस्पोर्ट्स

अंश नेगी व मनसा रावत का जर्मनी में बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन

मनसा को २ स्वर्ण व 1 रजत तथा अंश नेगी को 2 स्वर्ण पदक

दिनांक 14 से 17 अक्तूबर तक मुल्हेइम , जर्मनी में आयोजित योनेक्स जर्मन आर यू एच आर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 में अल्मोड़ा की मनसा व देहरादून के अंश नेगी ने भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया I

अंडर 15 बालको के एकल वर्ग के फाइनल मैं अंश नेगी अमेरिका के गर्रेट तान को आसानी से 21-12 व 21-16 से सीधे सेटों मैं हराकर स्वर्ण पदक जीता I

अंडर 15 बालिकाओं के एकल मैं मनसा रावत ने भी फाइनल मैं फ्रांस की देलानोय सीलर को बड़ी आसानी से सीधे सेटों मैं 21-7 व 21-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया I

अंडर 15 मिश्रित युगल मैं अंश व मनसा की जोड़ी ने जर्मनी की मिया सलारिया व अमेरिका की गर्रेट तान की जोड़ी को भी आसानी से सीधे सेटों मैं 21-21-6 व 21-17 से हराकर एक और स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया I

अंडर 17 बालिकाओं के एकल मैं भी मनसा रावत ने फाइनल तक का सफर तय किया परन्तु फाइनल मैं मनसा अपनी हमवतन नेयासा कारिप्पा से ५१-21 व 13 -21 से हार गई मनसा को एक और पदक रजत से संतोष करना पड़ा I

अंश नेगी व मनसा रावत के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमिओ ने खिलाडियो व उनके माता पिता व कोच डी के सेन को बधाई प्रेषित की I

Related Articles

Back to top button