उत्तराखंडटिहरीफीचर्ड

शहीद अजय रौतेला का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, अंतिम दर्शन में उमड़ा सैलाब

टिहरी: जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में मुठभेड़ के दौरान टिहरी जिले के नरेंद्र नगर तहसील के रामपुर गांव निवासी सुबेदार अजय रौतेला का पार्थिव शरीर सुबह रामपुर गांव पहुंचा, जहां पर परिजनों ने अंतिम दर्शन किए।

स्थानीय लोगों ने भारत सरकार से मांग की है कि वह सीमा पर जवानों को खुली छूट दे। फौजियों को खुली आजादी दी जानी चाहिए, जिससे पाकिस्तान के नापाक इरादें सफल ना हो पाएं। लोगों का गुस्सा पाकिस्तान के खिलाफ साफ नजर आ रहा था। भारत को पाकिस्तान के साथ एक बार आर-पार की लड़ाई लड़नी चाहिए। पाकिस्तान को अपनी शक्ति दिखानी चाहिए। क्योंकि बार-बार इस तरह से जवानों की शहदात से तो बढ़िया है कि एक बार में ही हिसाब-किताब पूरा कर लिया जाए। पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर घर में गमगीन माहौल हो गया है।

 

Related Articles

Back to top button