मंडी शुल्क पुनः लगाए जाने तथा 1 जनवरी 2022 से जूता कपड़ा पर जीएसटी की दर 5% के स्थान पर 12% किए जाने के विरोध में शुक्रवार दिनांक 31 दिसंबर 2021 को आढत बाजार, दर्शनी गेट, गुरु राम राय मार्केट, रामलीला बाजार, हनुमान चौक, बाबूगंज, पीपल मंडी, लक्कड़ मंडी क्षेत्र के सभी खाद्यान्न,किराना एवं लकड़ी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर मंडी शुल्क व्यवस्था के विरोध में दिनांक 31 दिसंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आढत बाजार स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के सामने प्रदर्शन करा।