अल्मोड़ाउत्तराखंड

अल्मोड़ा – चोखटिया मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, एसडीआरएफ ने शव को किया रिकवर।

आज दिनांक 28 दिसंबर 2021 को DCR अल्मोड़ा द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि चोखटिया मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट सरियापानी से उप निरीक्षक राम सिंह बोरा के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरण के तत्काल रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन UK04CA9904 , केन्टर जो कि लीसा से भरा हुआ था। वाहन के अनियंत्रित हो जाने के कारण 10 मीटर खाई में गिर गया। जिससे व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त युवक नाम धनश्याम सिंह महेरा s/0मोहन सिंह महेरा उम्र 40वर्ष, निवासी ग्राम भल्युटी ज्योलिकोट के शव को बाहर निकाला गया व बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।

एसडीआरएफ पोस्ट सरियापानी से उप निरीक्षक राम सिंह बोरा के नेतृत्व में आरक्षी कैलाश, ललित जोशी, कमल जोशी, सूरज, पैरामेडिक्स अनुज कुमार व चालक आनंद शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button