उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सोशल मीडिया पर हरीश रावत के रामनगर से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है। जिसमें हरीश रावत का नाम रामनगर से और रंजीत रावत का नाम सल्ट से सामने आ रहा है। जिसमें बच्चे हुए प्रत्याशियों के नाम जल्द ही जारी कर देंगे।
जानकारी के मुताबिक इससे पहले रंजीत रावत के रामनगर से चुनाव लड़ने की बातें सामने आ रही थी लेकिन उनके तमाम विरोधी चाहते थे कि हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़े। वही हरीश रावत के रामनगर से चुनाव लड़ने से आसपास की सीटों पर भी प्रभाव पड़ेगा। वहीं रामनगर सीट पर भाजपा के प्रत्याशी पर भी भारी झटका लग सकता है।
लेकिन इस बार हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ेंगे। जिससे कि उन सीटों पर भाजपा पर बड़ा असर पड़ेगा। हरीश रावत का कहना है कि आने वाले चुनाव में बहुमत से अपनी सरकार बनाएंगे और 2022 में फिर से एक बार कांग्रेस की सरकार आएगी।