डोईवाला से आशीष यादव की रिपोर्ट:– विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राष्ट्रीय दलों में उथल-पुथल का जोर जारी है, तो वही निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमाने को बेताब दिख रहे हैं। डोईवाला विधानसभा में भी इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों के तौर पर कई नेताओं ने नामांकन पत्र खरीद कर राजनीतिक दलों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यही वजह है कि इस बार कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही राष्ट्रीय दल अभी तक डोईवाला विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाए हैं। जिसकी वजह से दोनों ही खेमे के कार्यकर्ता भी मायूस हैं।
आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार अग्रवाल ने भी नामांकन पत्र खरीद कर राष्ट्रीय दलों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस दौरान पत्रकार राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है, क्योंकि इस बार दोनों ही दलों से आमजन परेशान है, इसलिए आमजन का निर्दलीय प्रत्याशी भरोसा जताना स्वभाविक है। वहीं उन्होंने आमजन से अपील करी की उनके पक्ष में मतदान कर डोईवाला के विकास में सहयोग करें।