देहरादून। कोविड नियमों का पालन करते हुए रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ ने नामांकन दाखिल किया है। नामंकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ का कहना है कि भाजपा नेतृत्व ने दोबारा उनको रायपुर सीट की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके लिए वो उनका धन्यवाद करते है।
वहीं कांग्रेस ने पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। तो इस बार रायपुर सीट पर बड़े भाई और छोटे भाई के बीच मुकाबला होगा। जहां वो रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने का काम करेंगे।