गढ़वाल: यहां रेलवे ब्लास्टिंग से बना खतरा! ग्रामीण परेशान
रिपोर्ट भगवान सिंह कीर्ति नगर: जनपद टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा गांव के लोग इन दिनों बेहद परेशान हैं. यहां रेलवे की ओर से की जा रही ब्लास्टिंग के चलते लोगों के घरों में दरारें पड़ गई है. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने कीर्तिनगर उप जिलाधिकारी कार्यालय में आ धमके. जहां रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.ग्रामीण रामेश्वरी नेगी ने बताया कि रेलवे की ओर से सुबह शाम, देर रात में कभी भी ब्लास्टिंग की जाती है. जिससे ग्रामीणों के मकानों में दरारें आने लगी है.
उन्होंने बताया कि रात में सोना भी ग्रामीणों का मुश्किल हो जाता है. बच्चे भी डरने लगते हैं. ग्राम प्राधान अमित कुमार ने बताया कि वे कई बार रेलवे के अधिकारियों के पास ब्लास्टिंग की समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन उनकी नहीं सुनी जा रही है.उधर, उप जिलाधिकारी सोनिया पंत का कहना है कि उनके पास ग्रामीण समस्या को लेकर आए हैं. जिसको लेकर उन्होंने टीम गठित कर दी है. साथ ही रोस्टर के आधार पर ब्लास्टिंग की जांच की जाएगी. स्थानीय लोगों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.