रिपोर्ट भगवान सिंह: टीम श्रीनगर गढ़वाल कनेक्ट के द्वारा आज होली के शुभ अवसर पर बेस अस्पताल श्रीकोट में हम सभी के बीच के अपने लोग जोकि अस्वस्थ होने के कारण अस्पताल में भर्ती है, उन लोगों को पुष्प भेंट कर एवं फल वितरण करके फूलो की होली मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
साथ में टीम के द्वारा उन सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया जो कि अस्पताल में भर्ती सभी लोगों का ध्यान रख रहे हैं। हमारी टीम ईश्वर से सभी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हैं। आज इस अवसर पर टीम के सदस्य सुमन जोशी बंटी,गौरव सिलोरी,अनूप बिष्ट,सिद्धार्थ मियां,कुलदीप वर्मा,अरविंद बिष्ट,देवेंद्र,सुभम ममगाई आदि मौजूद थे।