उत्तराखंड: कल शाम भाजपा विधायक दल की बैठक
देहरादून: उत्तराखंड के सभी निर्वाचित विधायकों का देहरादून पहुंचना शुरू हो गया है। कल सुबह 11 बजे राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह राजभवन में प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
The term of the Assembly ends on March 24; Swearing-In Ceremony of the new MLAs has been scheduled for 11 am tomorrow; The legislature party meeting will be held tomorrow evening: Uttarakhand caretaker Chief Minister @pushkardhami#Uttarakhand pic.twitter.com/OCTVMzSFb6
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) March 20, 2022
कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है, विधानसभा का कार्यकाल 24 मार्च को समाप्त हो रहा है। नए विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह कल सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है। कल शाम भाजपा विधायक दल की बैठक होगी।